ChhattisgarhSpecialTop News प्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 की एंट्री, अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग… By Swarmayi Times Desk - January 12, 2024 FacebookTwitterWhatsAppLinkedinTelegram रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 की एंट्री हो गई है। गुरुवार को नए कोरोना वैरिएंट जेएन-1 का पहला मामला सामने आया है। एम्स की वायरोलाजी विभाग की रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है।