पत्नी को चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद ही थाने जाकर किया सरेंडर…

रायपुर : राजधानी में देर रात पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद खुद ही पति थाने पहुंचा और हत्या की जानकारी दी। प्रारंभिक जानकारी से ये पूरी वारदात अवैध संबंध के शक में अंजाम दिया गया है। खमतराई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी है।
रायपुर SSP प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर रही है। जो भी जानकारी निकलकर सामने आयेगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। जानकारी के मुताबिक खमतराई थाना क्षेत्र के रामेश्वर नगर में रहने वाला राधेश्याम आज देर शाम थाना पहुंचा और पुलिस को सूचना दी, कि उसने अपनी पत्नी को मार डाला है। पुलिस सूचना के आधार पर तुरंत मौके पर पहुंची।
मौके पर राधेश्याम की पत्नी खून से लथपथ पड़ी थी। मृतिका का नाम काजल है। काजल और राधेश्याम की दूसरी शादी थी। जानकारी के मुताबिक काजल पर अवैध संबंध का शक था, जिसे लेकर दोनों में विवाद होता था। फिर आज लड़ाई के बाद राधेश्याम ने काजल के गले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में राधेश्याम की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here