रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है। यहाँ एक सड़क हादसे में महिला की जान चली गई है. और मासूम को घायल कर दिया है.मिली जानकारी के मुताबिक आरडीए के इंद्रप्रस्थ कालोनी फेज़-2 इलाके में दोपहर यह घटना हुई. 20-30 किमी स्पीड वाली कालोनी की सड़क पर चार युवक 80-100 की स्पीड से महिंद्रा की एसयूवी थार से जा रहे थे. तेज गति की वजह से ड्राइव कर रहा युवक नियंत्रण खो बैठा और स्कूटी से जा रही महिला और उसके बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया.
वहां से गुजर रहे लोगों ने युवकों को घेरा और डीडी नगर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आकाश दास को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है। उसके तीन अन्य साथी फरार बताए गएहै ।उधर घायल महिला और बेटे को इलाज के लिए एम्स ले जाया गया । सिर पर गहरी चोट की वजह से महिला की मृत्यु हो गए और बच्चे का पैर टूट गया है.
वह खतरे से बाहर है। महिला का नाम कुसुमलता दुबे बताया गया है। जे अपने बेटे को छुट्टी के बाद स्कूटी से घर लेकर जा रही थी। पुलिस चारों युवकों का मेडिकल जांच करा रही है। यह मामला ड्रंक एंड ड्राइव का बताया गया है। एसयूवी थार ओडिशा पासिंग है। समझा जा रहा है कि सभी युवक भी ओडिशा मूल के हो सकते हैं.