पाकिस्तान : पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लक्की मारवत के एक गांव एक घर में पुलिस को 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं। लाश मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि ये सभी एक ही परिवार के हैं। जिसमें दो भाई, उनके बच्चे और उनके घर आया एक मेहमान शामिल हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि इन सभी की मौतें कुछ जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। खाने में यह जहरीला पदार्थ मिलाया गया। पुलिस की जांच के अनुसार हमलावर घर से ही जुड़ा व्यक्ति हो सकता है, क्योंकि उसने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद अपराधी घर के गेट को बाहर से बंद कर वहां से भाग गया।
इस घटना से हर कोई डरा हुआ है। मृतक के भाई ने बताया कि घटना के दो दिन बाद का है, मृतक का भाई जब घर वापस लौटा तो उसने बाहर से घर के गेट को बंद पाया। किसी अनहोनी के डर में उसने झटके से गेट खोला तो उसने अपने सामने घर के सभी सदस्यों की लाश देखी, जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को फोन कर इस घटना के बारे में बताया।