IPL के इस क्रिकेटर को हुई 8 साल की सजा , बलात्कार का था मामला…

नई दिल्ली : क्रिकेट फैंस के लिए को एक बार फिर से बड़ा झटका लगने वाला है। नेपाल की कोर्ट ने रेप के एक मामले में नेपाल टीम के पूर्व कप्तान और आईपीएल क्रिकेटर संदीप लामिछाने को आठ साल जेल की सजा सुनाई है। शिशिर राज ढकाल की पीठ ने आज सुनवाई के बाद मुआवजे और जुर्माने के साथ 8 साल की कैद का फैसला सुनाया।
काठमांडू जिला अदालत ने 29 दिसंबर को सुनवाई के दौरान नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को एक लड़की से रेप के आरोप में दोषी पाया था। संदीप के खिलाफ बलात्कार का दोषी ठहराते हुए, पीठ ने फैसला सुनाया कि अगस्त 2022 में बलात्कार के समय लड़की नाबालिग नहीं थी। हालांकि, काठमांडू जिला न्यायालय ने फैसला सुनाया कि नेपाल क्रिकेटर ने लड़की की खराब वित्तीय पृष्ठभूमि का फायदा उठाया।
बता दें संदीप स्पिनर गेंदबाज हैं ​और पिछले दिनों एशिया कप में भी खेले थे। वे दिल्ली की ओर से आईपीएल में भी खेल चुके हैं। कोर्ट ने बिग बैश लीग और आईपीएल में खेल चुके संदीप पर विदेशी लीगों में हिस्सा लेने पर रोक लगाई थी।
संदीप का क्रिकेट करियर

संदीप लामिछाने ने 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। 2018 में अपने इंटनरेशनल करियर का आगाज करने वाले संदीप ने अब तक खेले कुल 51 वनडे मैचों में 112 विकेट चटकाए हैं। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में यह स्पिन गेंदबाज 52 मैचों में 98 विकेट निकाल चुका है। आईपीएल में वो 2018 और 2019 सीजन में दिल्ली की टीम से खेलते हुए दिखे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here