रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार की कैबिनेट बैठक बुधवार को बुलाई गई है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद साय कैबिनेट की यह चौथी बैठक होगी। मंत्रालय में शाम 5 बजे होने वाली इस बैठक में ‘मोदी की गारंटी’, राजिम कुंभ और महतारी वंदन योजना सहित कई अहम फैसले हो सकते हैं।
सरकार की ओर से सभी मंत्रियों को रायपुर पहुंचने के लिए कहा गया है। वहीं मंत्रालय में सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। बैठक में धान खरीदी की स्थिति को लेकर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही नई सरकार ने अब हर सप्ताह बैठक करने का निर्णय लिया है।
कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि सरकार ने तय किया कि हर बुधवार कैबिनेट बैठक होगी। छत्तीसगढ़ के हित में जनता के मुद्दों पर अहम फैसले लिए जाएंगे।