रायपुर। रायपुर पुलिस इन दिनों गुंडे बदमाशों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस बीच शराब दुकान के पास धारदार हथियार लेकर लोगों को डरा धमका रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवक शराब दुकान के पास धारदार चाकू लेकर आम लोगो को डरा धमका कर पैसा वसूली कर रहा था. मुखबिर द्वारा पुलिस को सुचना मिली की एक युवक शराब दुकान के पास धारदार हथियार दिखाकर आम लोगो को डरा धमका रहा है और शराब पीने के लिए पैसा वसूली कर रहा था।
इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक की तलाशी की और कब्जे से 1 नाग धारदार हथियार बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 14/2024 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।