बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जहां यात्री बस पलटने से चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि सड़क पर चल रही पिकअप वाहन को बचाने के कारण हादसा हो गया। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर से लगभग 42 यात्री बस में सवार होकर टूर पर यूपी धाम निकले थे। इसी बीच बस वाड्राफानगर पहुंचते ही अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और हादसे का शिकार हो गई। हादसे के बाद बस में अफरा तफरी मच गई।
बताया जा रहा है घटना में कई यात्रियों को चोंट आई है। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि हादसे में नहीं हुई है। घटनाा की जानकारी मिलते ही वाड्राफानगर की पुलिस टीम मौके पर पहुंच चुकी है और बस में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त बस को निकालने की कवायद की जा रही है।