संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का 55 वर्ष की उम्र में निधन, लंबे वक्त से थे बीमार….

रायपुर। संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का 55 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे. राशिद खान का कोलकाता के एक अस्पताल में प्रोस्टेट कैंसर का इलाज चल रहा था. ब्रेन स्ट्रोक के बाद इन्होंने 9 जनवरी को 3.45 मिनट पर आखिरी सांस ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन सारा प्रयास व्यर्थ गया. आज सुबह से ही उनकी तबियत ठीक नहीं थी. जिसके बाद उन्हें कुछ घंटों के लिए वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया लेकिन हालत बिगड़ती गई और उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन हम असफल रहे. दोपहर करीब 3:45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.’’

मुख्यमंत्री ने अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरे देश और पूरे संगीत जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. मुझे बेहद दुख है, क्योंकि मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि राशिद खान अब नहीं रहे.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here