रायपुर। कुछ दिनों पहले ही प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर बदले गए थे। प्रदेश के कई जिलों के साथ साथ राजधानी रायपुर के कलेक्टर भी बदले गए थे। गौरव सिंह को रायपुर का नया कलेक्टर बनाया गया था।
वहीं अब रायपुर के नवनियुक्त कलेक्टर गौरव सिंह एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। राजधानी के नवनियुक्त कलेक्टर गौरव सिंह ने रायपुर जिले के सभी पुलिस अफसरों की बैठक बुलाई है।
मिली जानकारी के अनुसार, कलेक्टर द्वारा बुलाई गई बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सोसायटी मीटिंग हॉल में चल रही है। इस बैठक में एसएसपी, एएसपी, सीएसपी समेत सभी थानों के थाना प्रभारी को मौजूद हैं।