रायपुर। अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो चूका है. वही 22 जनवरी को मंदिर का उत्घाटन है. अयोध्या से सभी राज्यों में अक्षत (पीला चावल) आमंत्रण के तौर पर भेजा गया है. सभी प्रांत के रामभक्त अक्षत चावल को हर एक घर तक आमंत्रण के तौर पर दे रहे है.
आज राजधानी रायपुर में सुबह प्रभात फेरी निकलकर अक्षत (पीला चावल) और प्रभु श्री राम का फोटो देकर घरों- घर आमंत्रण दे रहे है. साथ ही 22 जनवरी को हर घर के आंगन में दिप और फटाके फोड़कर दीपवाली मानाने का आग्रह कर रहे है.