डोंगरगांव : शासकीय डॉ. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय डोंगरगांव के छात्रों से अग्रेषण शुल्क के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों से विश्वविद्यालय के नियमोविपरित 30 रुपये प्रति छात्र के एवज 50 रुपये लिए जाने के विरोध में छात्र संघ द्वारा कॉलेज का घेराव किया गया।
विश्विद्यालय के नियमावली के अनुसार प्रति छात्र 30 रुपये अग्रेशन शुल्क निर्धारित है तथा आदेश में यह भी स्पष्ट है की 30 रुपये अग्रेशन शुल्क के अतरिक्त अन्य कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा।
परंतु प्रति छात्रों से 20 रुपये अतरिक्त शुल्क वसूला जा रहा है जिसका कोई भी रशीद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को नही दिया जा रहा जो पूर्ण रूप से अवैध है। इस अवैध वसूली के खिलाफ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा कॉलेज में हल्ला बोल दिया। कॉलेज में इस अवैध वसूली के खिलाफ छात्र घंटो कॉलेज के बाहर प्रदर्शन करते रहे।