रायपुर। राजधानी के समाज सेवी और नागरिक संघर्ष समिति अध्यक्ष विश्वजीत मित्रा की रविवार सड़क हादसे में मौत हो गई। मिली जनाकरी के मुताबिक विश्वजीत अपने रिश्तेदार से मिलने बिलापुसर गए थे। रायपुर लौटते वक्त नांदघाट के पास उनकी कार का टायर फट गया, जिससे गाड़ी पलट गई। सिर में गहरी चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
न्यू गायत्री नगर रायपुर निवासी 58 वर्षीय विश्वजीत मित्रा सामाजिक कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण के क्षेत्र में भी काम कर रहे थे। वह राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी थे। उनकी पत्नी रायपुर साइंस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनकी एक बेटी मुंबई में है।
जनहित से जुड़े मुद्दों पर लड़ाई लड़ी
उन्होंने पर्यावरण और जनहित से जुड़े कई मुद्दों पर हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की थी, जिसके आधार पर कोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिये थे। हाल के दिनों में उच्च न्यायालय ने ध्वनि प्रदूषण पर संज्ञान लिया था, उस मामले में भी विश्वजीत ने हस्तक्षेप याचिका दायर की थी।
तालाबों के संरक्षण के लिए भी लंबी लड़ाई लड़ी
उन्होंने तालाबों के संरक्षण के लिए भी लंबी लड़ाई लड़ी। उनकी शिकायत पर वाटरलेन अथॉरिटी ने राजधानी के सभी तालाबों की जांच का आदेश दिया था, जिसमें सिर्फ करबला तालाब की जांच हुई थी।