भोपाल। अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही भगवान रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अपने साधन से पहुंच रहे हैं। तो वही मध्यप्रदेश सरकार की ओर से एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही हैं जिसमे रामलला के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों को फ्लाइट से अयोध्या भेजा जाएगा। वहीं भारत सरकार द्वारा 19 ट्रेनें उपलब्ध कराई जा रही हैं। सभी जिलों से 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का चयन कर अयोध्या दर्शन के लिए भेजा जाएगा।
प्रदेश में 2012 से शुरू हुई मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार बुजुर्गो को तीर्थ यात्रा करवाती हैं। अभी तक 8 लाख से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ सरकार द्वारा मिल चुका हैं। 2023 के मई में इस योजना के तहत लोगों को विमान से तीर्थ यात्रा करवाने की शुरूआत की गई।
इसी कड़ी में अब प्रदेश के बुजुर्गों को फ्लाइट से अयोध्या जाने का मौका मिल रहा है। 1 फरवरी से मार्च तक मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत अलग-अलग जगह से यात्रियों को अयोध्या भेजा जाएगा। जिसकी सारी व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार द्वारा देखी जाएगी। रामलला के दर्शन के लिए यात्री लोकसभा चुनाव की घोषणा जारी होने तक लाभ उठा सकते है।