रायपुर। राजधानी रायपुर के गौरव पथ जीई रोड पर डिवाइडर खोलने की मांग तेज हो गई है। राजा तालाब के निवासियों का कहना है कि जब वे अपने अपने घर से शहर की ओर जाने के लिये बहुत लंबा रास्ता घूमकर भगत सिंह चौक तक होकर वापस पुराना पी.एच.क्यू के पास आना पड़ता है।
जिसके कारण वर्षों से इस क्षेत्र के निवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, विशेष कर महिलाओं एवं स्कूलीय बच्चों को। इससे पूर्व इस समस्या के समाधान के लिये समय – समय पर आपको अवगत कराते आ रहे है।
हमारी केवल छोटी सी मांग भगत सिंह चौक और कलेक्टर चौक के मध्य राजभवन चौक पुलिस मुख्यालय पर डिवाइडर खोलने की है। जिससे इस क्षेत्र के निवासियों के आवगमन की समस्या का समाधान हो सके एवं इस क्षेत्र आने जाने रॉग साइड से आने जाने वाले रहते एवं दुर्घटना की सम्भावना आवगमन हो पायेगा एवं दुर्घटना से बचा जा सकेगा।