रायपुर। छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय गायिका आरू साहू रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में कवि सम्मेलन के आयोजन में सम्मिलित हुई . इस बीच दिग्गज कवि कुमार विश्वास के साथ बात- चीत के दौरान छत्तीसगढ़ी गीत गाकर उनका मन जीत लिया , साथ ही गीत में मगन होकर कवि विश्वास भी झूम उठे और जमकर गीत की तारीफ की है.