रायपुर। शीतल देवांगन अपने टीम के साथ स्वरमयी टाइम्स पहुंची। शीतल देवांगन को स्वरमयी टाइम्स की टीम ने गुलदस्ता देकर उनका भव्य स्वागत किया है. दरअसल टीम ने खास बात – चीत के लिए और इस मुकाम तक कैसे पहुंची इस सिलसिले में जानकारी लेने के लिए आमंत्रित किया है.