रायपुर। राजधानी में आए दिन चोरी लूट की वारदात बढ़ रही है ज्यादातर मामलों में नाबालिक अपराध को अंजाम दे रहे हैं हाल ही में दर्ज मामले के मुताबिक प्रार्थी राजेश रंजन ने रिपोर्ट लिखाया की देवपुरी स्थित अपने निवास से वो कांकेर परिवार सहित गया हुआ था। वही जब 9 बजे वापस लौटा तब देखा की घर का गेट का ताला टूटा हुआ था समान बिखरा पड़ा हुआ था। आलमारी से नगदी समेत जेवरात गायब था। वही प्रार्थी सोशल शोधकर्ता होने के कारण उसे बतौर गिफ्ट फॉरेन करेंसी मिला था। वो भी चोर पार कस्र लियस था। मामले की शिकायत के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी तब आज दो नाबालिगों की पहचान कर हिरासत में लेकर पुछताक्ष की जिसमे दोनो ने जुर्म कबूल कर लिया और उनके कब्जे से चोरी गए समान जब्त किया गया है।