Gourami Fish Viral Video: सोशल मीडिया पर गौरामी मछलियों का एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद एक पल के लिए आप धोखा खा जाएंगे. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में दो गौरामी मछलियां एक-दूसरे को किस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
ये दोनों मछलियां काफी देर तक एक-दूसरे को किस करती हैं, लेकिन असल में ये दोनों एक-दूसरे से लड़ रही हैं. जी हां, किसिंग गौरामी मछलियों के होठों पर दांत होते हैं और वो अपने मुंह से लड़ाई करती हैं, जो देखने में बिल्कुल चुंबन की तरह दिखाई देता है.