रायपुर। स्वास्थ्य के क्षेत्र में ड्रोन तकनीक का उपयोग सरगुजा जिले में भी किया जाएगा। भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ड्रोन तकनीक के उपयोग के लिए मेडिकल कालेज अंबिकापुर का भी चयन किया है।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में ड्रोन तकनीक का उपयोग सरगुजा जिले में भी किया जाएगा। भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ड्रोन तकनीक के उपयोग के लिए मेडिकल कालेज अंबिकापुर का भी चयन किया है। देश के 25 मेडिकल कालेजों का चयन इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए किया गया है। छत्तीसगढ़ से मेडिकल कालेज अंबिकापुर के साथ एम्स रायपुर का चयन किया गया है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदिवासी बहुल सरगुजा का चयन पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया जाना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर ड्रोन तकनीक से मेडिकल कालेज अंबिकापुर से जुड़ जाएगा। ड्रोन के माध्यम से दवाइयों,सैंपल, स्वास्थ्य किट का आदान-प्रदान हो सकेगा। यह शुरुआती प्रक्रिया है। आने वाले दिनों में इस तकनीक के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का सारा खर्च भारत सरकार वहन करेगी। ड्रोन संचालन के लिए एजेंसी निर्धारण का कार्य भारत सरकार द्वारा किया जाएगा। सड़क जाम में यह तकनीक बेहद कारगर होती है। तत्काल स्वास्थ्य सुविधाओं का आदान-प्रदान हो सकेगा।
मेडिकल कालेज अंबिकापुर का इस पायलेट प्रोजेक्ट में चयनित होना सरगुजा संभाग के लिए गर्व की बात है।भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से इस महत्त्वपूर्ण सुविधा के लिए मेडिकल कालेज के चयन की सूचना मिलते ही प्रबंधन ने तैयारियां शुरु कर दी गई है। मेडिकल कॉलेज में इस संबंध में अधिष्ठाता डा रमणेश मूर्ति द्वारा सर्व संबंधितों की बैठक ली गई। पायलट प्रोजेक्ट के संबन्ध में आवश्यक जानकारी दी गई। आवश्यक तैयारियों को अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए।
आपात स्थिति में बेहद प्रभावी
चिकित्सकों ने बताया कि कोविड जैसी महामारी अथवा आपदा की स्थिति में यह बहुत कारगर एवं प्रभावी कदम साबित होगा। प्रायः देखा जाता है कि यातायात बाधित होने, हडताल, सड़क दुर्घटना की स्थिति में सैम्पल, दवा, किटस इत्यादि की आपूर्ति बाधित होती है। यह पायलट प्रोजेक्ट उसी दिशा में टेस्टिंग इत्यादि नियंत्रित करने में सार्थक पहल होगी। इसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा।
छत्तीसगढ़ में एम्स के साथ मेडिकल कालेज का चयन
भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा देश के 25 मेडिकल कालेजों को ड्रोन तकनीक से परिपूर्ण करने का निर्णय लिया गया है उसमें छत्तीसगढ़ से एम्स रायपुर के साथ मेडिकल कालेज अंबिकापुर का चयन आदिवासी बहुल सरगुजांचल के लिए बेहद लाभकारी है। परियोजना आरंभ होने के बाद भविष्य में इसका विस्तार भी संभावित है। कम समय में स्वास्थ्य जांच,दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।