रायपुर। राजधानी रायपुर में शराब लेने के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक पर इट से हमला कर फरार हो गया वही युवक की इलाज के दौरान मृत्यु हो गया. आरोपी के खिलाफ गंज थाने में अपराध क्रमांक 06/24 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक दो युवक शराब लेने के लिए पहुंचे हुए थे. वही दोनों के बीच पहले शराब लेने के लिए बहेश करना शुरू कर दिए. बहस इतना बढ़ गया की एक युवक ने इट से दूसरे युवक का सर और सिने में हमला कर फरार हो गया. पीड़िता को जैसे तैसे हॉस्पिटल लेजाया गया वही इलाज के दौरान युवक का मौके पर मृत्यु गया.
पीड़िता के पिता ने इस मामले पर गंज थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाया,कि मर्ग जाँच पर आरोपी अविनाश बघेल के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 06/24 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रशांत अग्रवाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। परिजनो से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण के आरोपी अविनाश बघेल की पतासाजी कर उसके छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी अविनाश बघेल को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी अविनाश बघेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी- अविनाश बघेल पिता छोटे लाल बघेल उम्र 19 साल निवासी आर.डी.ए. कॉलोनी सरोना ब्लॉक नम्बर 02 रूम नम्बर 10 थाना डी.डी.नगर हाल पता कलिंग नगर, उड़िया बस्ती थाना गुढ़ियारी रायपुर।