रायपुर : भाजपा ने आज करीब 7 घण्टे से ज्यादा मैराथन बैठक की है। बैठक में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया। इस बैठक में प्रभारी ओम माथुर ,सह प्रभारी नितिन नबीन ,सीएम विष्णुदेव साय , प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ,सभी मंत्री समेत तमाम बीजेपी विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे।
वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पूरे 11 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए कार्य योजना बनी सभी नेताओं का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। बहुत समय कार्यक्रम हुए हैं पूरा रोड मैप चुनाव के दृष्टि से बन गया है। प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने बताया कि आज महत्वपूर्ण बैठक हुई है आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा हुई 11 के 11 लोकसभा सीटों के जीत का लक्ष्य लेकर हम जाएंगे।