ChhattisgarhSpecialTop News जवानों से भरी वाहन पलटी , 15 घायल , 4 की हालत गंभीर… By Swarmayi Times Desk - January 5, 2024 FacebookTwitterWhatsAppLinkedinTelegram कांकेर। जिले के अंतागढ़ से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ जवानों से भरी वाहन पलट गई है। जिसमे करीब 15 जवान घायल हुए है। जिनमे 4 जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हे एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है।