बीजेपी नेता पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया हमला, मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर। राजनीती के चलते आये दिन भीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आते रहता है. ऐसे ही राजधानी में बीजेपी नेता के साथ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता ने मारपीट किया है. जिसका वीडियो तेजी से वॉयरल हो रहा है. टिकरापारा के पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मिलीजानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक सौरभ यादव उर्फ साहिल सिविल लाइन युवा मोर्चा में मंत्री पद है। उसने पुलिस को FIR में बताया कि वह डूंडा में रहता है। नए साल की रात वह अपने दोस्त से मिलने टिकरापारा धरमनगर गया हुआ था। इस दौरान रात करीब 1 बजे दो व्यक्ति उसके पास आकर गाली गलौज करने लगे। सौरभ ने उन्हें गाली देने से मना किया। जिसके बाद उनके बीच बहसबाजी चालू हो गयी।
इसके बाद पीड़ित वहां से चला गया। इस पूरी घटना को लेकर टिकरापारा थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने कहा कि पीड़ित के शिकायत के आधार पर FIR दर्ज किया गया था। जिसके बाद वायरल वीडियो में आरोपियों की पहचान करते हुए बुधवार देर रात पुलिस ने गुढ़ियारी के रहने वाले विक्की साहू के अलावा लोकेश साहू, इशू साहू, ओमकार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। उनके ऊपर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here