दुर्ग। जिले में नेशनल हाईवे पर फ्लाईओवर के नीचे लगा एल्युमिनियम शीट का फॉल सीलिंग गिर गया. एक के बाद एक भारी तीन सीट धाराशाही हो गए. इससे नीचे रोड पर मलबा जाम हो गया है. हालांकि इससे बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना नेशनल हाईवे 53 में भिलाई के नेहरू नगर चौक के पास हुई.
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक की ठोकर से फ्लाईओवर के नीचे लगा एल्युमिनियम सीट गिर गया. इसकी जानकारी मिलने पर यातायात पुलिस पहुंची और उन्होंने नगर निगम को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर निगम की टीम मलबा उठाने पहुंची. इस घटना से नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो सकता था.
बताया जा रहा है कि, निगम के ‘मोर शहर, मोर जिम्मेदारी’ योजना के तहत निगम के निर्देश पर बिल्डर अजय चौहान ने निर्माण कराया था. चंद्रा मौर्या चौक और नेहरू नगर चौक के फ्लाईओवर के नीचे रिनोवेशन कराया था. नेहरू नगर चौक से चार रास्ते जाते हैं. रोज हजारों वाहन इस मार्ग से गुजरती है.