राजातालाब में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई ये सजा….

रायपुर। राजधानी रायपुर के राजातालाब इलाके में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को 4 साल बाद कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. आरोपी ने चरित्र शंका में अपनी पत्नी के सिर में सिलेंडर पटक-पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद उसने खुद सिविल लाईन थाने पहुंचकर सरेंडर किया था.

The court sentenced the accused of assault till the rising of the court and the fine, the case is six years old | बैतूल में कोर्ट ने सुनाई सजा: मारपीट करने वाले

जानकारी के मुताबिक, हत्या के दोषी का नाम प्रहलाद वर्मा है जो कि, राजातालाब नई बस्ती में अपनी पत्नी ताराबाई के साथ रहता था. प्रहलाद मजदूरी करता था, वहीं उसकी पत्नी मोहल्ले के दूसरों के घरों में जाकर झाड़ू-पोछे करने का काम करती थी. ताराबाई बाई मोबाइल में बहुत बात करती थी, जिसके कारण दोनों के बीच काफी झगड़ा होता था।
Himachal News: कोर्ट के आदेशों की अवमानना के मामले में मुख्य अभियंता को नोटिस - Himachal Notice to Chief Engineer in case of contempt of court orders
प्रहलाद को शक था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है. 13 दिसंबर 2019 की रात चरित्र शंका के कारण दोनों के बीच फिर विवाद हुआ, इस दौरान प्रहलाद ने तैश में आकर पास में रखे गैस सिलेंडर को उठाकर ताराबाई के सिर पर ताबड़तोड़ वार करते हुए उसे मौत के घात उतार दिया था.
वारदात को अंजाम देने के बाद प्रहलाद ने खुद सिविल लाईन थाने पहुंचकर इसकी सुचना दी, जिसके बाद करीब 4 साल तक मामले की सुनवाई चलती रही, और आखिरकार आज मंगलवार 2 जनवरी 2024 को रायपुर कोर्ट ने तराबाई की हत्या के दोषी प्रहलाद को 6 महीने के सश्रम कारावास सहित आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here