सूरजपुर : जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र में एक युवक ने महिला पुलिसकर्मी पर थाने लाकर पुछताछ के नाम पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। जहां पीड़ित यूवक ने इसकी लिखित शिकायत झिलमिली थाना में किया है। पीड़ित के शिकायत अनुसार एक दिन पहले की शाम अपने गांव से एक महीला के मदद मांगने पर उसे बाईक पर छोड़ने झिलमिली अस्पताल गया था।
जहां मौके पर मौजूद पुलिस के द्वारा उसे पुछताछ के लिए थाने लाए इस दौरान एक महीला पुलिसकर्मी उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसका हाथ टूट गया। जहां इलाज के बाद पीड़ित यूवक थाने में पहुंच लिखित शिकायत कर न्याय का गुहार लगाया है। ऐसे में एडिशनल एसपी सूरजपुर शोभराज अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित के शिकायत की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।