दोस्तों संग पार्टी के बाद फांसी के फंदे में लटका मिला युवक , जाँच में जुटी पुलिस…

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव इलाके में युवक का उसके नवनिर्मित घर में फंदे पर लटका हुआ शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि यहां का दोस्तों संग नए वर्ष की पार्टी मनाने के बाद युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं परिजनों में शोक की लहर है। जानकारी के मुताबिक घटना जशपुर के पत्थलगांव थाना इलाके के कुमेकेला गांव के जुनापारा का है।
जहां के रहने वाले युवक अश्वनी उर्फ गोलू पिता दयाल दास महंत उम्र 20 वर्ष ने पहले दोस्तों संग नए साल की पार्टी की और अपने नवनिर्मित मकान में पंखे पर फंदे पर लटककर सुसाईड कर लिया। इधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। युवक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया पुलिस इस पर जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here