रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है, रायगढ़ कोरोना का एक बड़ा हाट स्पाट बन गया है। रायगढ़ में जहां 9 कोरोना के मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में भी 5 कोरोना के नये मरीज आये हैं।
रायपुर में 4, बेमेतरा में 2, कोरिया में 2, बस्तर में 2 मरीज आये हैं। पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 27 कोरोना के मरीज मिले हैं। ये मरीज इस सीजन के सबसे ज्यादा मरीज हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों का आंकड़ा 107 हो गया है। रायगढ़ में अभी सबसे ज्यादा 39 मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 20, रायपुर में 20 मरीज हैं।