बस यात्री ध्यान दें , 3 दिन हड़ताल पर जा सकते है ड्राइवर…

रायपुर। आज प्रदेश के सभी बस ड्राइवर हड़ताल पर जाने की योजना बना रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बस ड्राइवर नए परिवहन कानून को लेकर हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि हड़ताल के संबंध में आज दोपहर 12 बजे इकट्ठे होंगे और आगे की रणनीति तय की जाएगी। बताया जा रहा है कि अगर ड्राइवर हड़ताल पर गए तो तीन दिनों तक बस बंद हो सकते हैं। हालांकि अभी तक ड्राइवरों के हड़ताल जाने को लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
वहीं, अंबिकापुर में नए कानून के विरोध में ड्राइवरों ने हड़ताल कर दिया है। ड्राइवरों ने गांधी चौक पर गाड़िया खड़ी कर रास्ता जाम कर दिया है।
नए परिवहन कानून के विरोध में बस चालकों के साथ अब ऑटो, ट्रक चालक भी शामिल हो गए हैं। सभी चालक नए परिहन कानून में ड्राइवरों के लिए जो नियम लागू किए गए हैं उसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दे कि नए परिवहन कानून में कहा गया है कि अगर ड्राईवर से एक्सीडेंट होता है तो 7 लाख रूपये जुर्माना लगाया जायेगा और 10 साल के लिए जेल की सजा हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here