दुर्ग। भिलाई में ईडी के अधिकारियों ने एक बार फिर दबिश दी है. आरटीओ एजेंट राजेश मिश्रा के हाउस बोर्ड स्थित निवास HIG 2361 पर ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं और परिजनों से पूछताछ कर रहे.
राजेश मिश्रा के पिता राधामोहन मिश्रा भी आरटीओ एजेंट का काम करते थे. ईडी की गिरफ्त में आरक्षक भीमसिंह यादव से पूछताछ में राजेश का नाम सामने आया है.
पिता की मृत्यु के बाद राजेश भी आरटीओ एजेंट का काम कर रहे थे. फिलहाल राजेश मिश्रा घर में नहीं है. ईडी के अधिकारी परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं.