महादेव सट्टा ऐप के फरार आरोपी दीपक नेपाली को पुलिस ने गिरफ्तार, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से था संपर्क में…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में लंबे समय से फरार दीपक नेपाली को पुलिस ने धरदबोचा है। दीपक लूट, अपहरण मामले में पिछले एक साल से फरार था। आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) भी लगाया गया था। दुर्ग की क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार देर रात उसे गिरफ्तार किया है।
दीपक नेपाली दुबई में बैठे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के संपर्क में था। उनके दम पर देश के अलग-अलग राज्यों में कई पैनल संचालित करता था। इस काम में उसने अपने भाई लोकेश नेपाली और अन्य करीबियों को भी लगा रखा था। दुर्ग पुलिस और क्राइम ब्रांच को दीपक को कई महीने से तलाश रही थी। पुलिस ने उसके कई ठिकानों और घर पर छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।
मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वो वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने घर पर देखा गया। दुर्ग एसएसपी रामगोपाल गर्ग ने क्राइम ब्रांच की टीम को एक्टिव किया। टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दीपक नेपाली के खिलाफ सुपेला, वैशाली नगर और छावनी सहित अन्य थानों में ऑनलाइन सट्टा, लूट, अपहरण और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here