रायपुर। अयोध्या से पहुंची अक्षत चावल को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में कलश यात्रा के तौर पर निकालकर आमंत्रण दिया जा रहा है.
इस बीच आज राजधानी रायपुर के दूधाधारी मठ पारा महामाया वार्ड क्रमांक.65 से गाजे- बाजे के साथ अक्षत कलश यात्रा निकालकर शहर और गलियों में नंगे पैर सर पर कलश लेकर घरों – घर आमंत्रण देने के लिए निकले है. आमंत्रण देने के लिए उत्साह से छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजर्ग और महिलाये शामिल है. घरों- घर आमंत्रण देने के दौरान रामभक्तों द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया जा रहा है.