रायपुर। राजधानी में मौजूद छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने चर्चों में शुमार सेंट पॉल्स कैथेड्रल चर्च में भी क्रिसमस की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. प्रभु यीशु मसीह के लिए चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की झांकी बन चुकी है.
माता मरियम के साथ बालक यीशु का प्रतिरूप घास-फूंस से बनी झोपड़ी में जानवरों (भेड़-गाय) के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है. चर्च भवन को रंगबिरंगी रोशनी, गुब्बारों, फूलों, चांद, सितारों, क्रिसमस ट्री से सजाया गया है. ऐसी मान्यता है कि प्रभु यीशु का जन्म आधी रात को हुआ था. इसलिए क्रिसमस का त्यौहार आधी रात को सेलिब्रेट किया जाता है. प्रभु यीशु मसीह का जन्म आज रात 12:00 हुआ है. यीशु मसीह का जन्म होते ही सभी आतिशबाजी किये साथ ही केक काटकर खुशियाँ बाटे है।