पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में नक्सलियों का एलओएस कमांडर भी मारा गया….

सुकमा। सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के शरहदी इलाके के डब्बा कुन्ना में रविवार देर शाम तक चली मुठभेड़ में 3 हार्डकोर माओवादियों के मारे जाने की पुलिस ने पुष्टि की है. पुलिस ने 2 इनामी नक्लसियों समेत 3 को मार गिराया है. दो नक्सलियों पर 5-5 लाख का इनाम रखा गया था. मुठभेड़ में एलओएस कमांडर कुहरामी लक्ष्मण और सोढ़ी जगदीश मारे गए हैं.
सोमा माड़वी कांगरवेली कमेटी का सदस्य 5 लाख का इनामी माओवादी भी मारा गया. लक्ष्मण कोहरामी की भी पुष्टि हुई है. समर्पित माओवादी ने मारे गए नक्सलियों की पहचान की है. इन दोनों पर ही 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. मारे गए तीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here