प्रदेश में डायरिया प्रकोप जारी , 118 हुई मरीजों की संख्या…

दुर्ग : प्रदेश में इन दिनों डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बता दे दुर्ग जिले के खुर्सीपार स्थित गौतम नगर में डायरिया का प्रकोप लगातार जारी है, कल तीन मरीज मिले, इस तरह अब तक 118 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से एक वृद्ध महिला की मौत हो चुकी हैं।
बता दें कि पहले से ही 4 मरीज अस्पताल में दाखिल हैं, पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया हैं, वही गौतम नगर में पानी की आपूर्ति बंद कर दिया गया है, निगम प्रशासन द्वारा टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई किया जा रहा है।
भिलाई के खुर्सीपार स्थित गौतम नगर में पिछले 6 दिनों से डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है, अब तक 118 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें लगभग 6 मरीज अस्पताल में रहकर इलाज करवा रहे हैं, तो बाकी लोगों का घर पर ही इलाज जारी है, दरअसल जिले के स्वास्थ्य महकमें में डेंगू मलेरिया डायरिया तथा पीलिया के मामले को लेकर भिलाई का कैंप और खुर्सीपार के कुछ इलाको को सबसे ज्यादा संवेदनशील क्षेत्र के तौर पर घोषित कर रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here