रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित लाभांडी में 20 दिसंबर को हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दिल्ली में रहने वाली एक युवती के दोतरफा प्रेम के चलते इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में सुपारी देने वाले मुख्य आरोपी सहित कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उड़ीसा के झारसुगुड़ा का रहने वाला सुनील केडिया का दिल्ली की एक युवती से पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था.
जिसके बाद युवती की पहचान रायपुर में रहने वाले कारोबारी संदीप जैन से हुई और उन दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गई। वही सुनील केडिया को इस बात का पता चलते ही उसने अपने पास काम करने वाले अमन शर्मा और संतोष सिंह को 10 लाख रूपए में संदीप की सुपारी दे दी। जिसके बाद दोनों आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के लिए आगरा से देशी कट्टा और रायफल ख़रीदा और रायपुर के अलग – अलग होटलों में रहकर संदीप की रैकी करने लगे। 20 दिसंबर की सुबह आरोपी अमन शर्मा ने डीलिंग के नाम पर कारोबारी संदीप को लाभांडी बुलाया और उस पर दो गोली दागे। जिसमे से एक गोली कारोबारी के छाती पर जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर ले लिया है।