रायपुर। राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा आग लगाने की नियत से जलता हुआ फटाका दुकान के अंदर फेंकने का मामला सामने आया है।
घटना नयापारा के फौवारा चौक स्थित पूजा गिफ्ट कार्नर की है, जहां शॉप के संचालक संजय देवानी ने सोमित ब्राम्हनकर के खिलाफ दुकान में जलता हुआ फटाका फेंकने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी में जूट गई है।