CG News : ठण्ड का मौसम आते ही राजधानी रायपुर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। निगम अमला द्वारा फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं करने के चलते शहर में लगातार मच्छरों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस मामले में विपक्ष ने महापौर एजाज ढेबर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, तो वही निगम सभापति ने महापौर का बचाव करते हुए एंटी लार्वा का छिड़काव करने निर्देश दिए जाने की बात कही है।
ठण्ड के मौसम में ट्रांसमिशन काल होने की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। वही निगम प्रशासन फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव करना छोड़कर खामोश बैठा है। इस मामले में रायपुर नगर निगम के पूर्व नेताप्रतिपक्ष सुभाष तिवारी ने महापौर एजाज ढेबर को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही उन पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है।
वही सभापति प्रमोद दुबे ने महापौर का बचाव करते हुए शहर के सभी वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव करने आदेश जारी किए जाने की बात कही है। गौरतलब है कि नगर – निगम के पास शहर में होने वाले बड़े आयोजनों के पहले मच्छरों को भगाने के लिए एक बड़ी फागिंग मशीन है। वही बड़े – बड़े वार्डों में उपयोग करने के लिए तीन – तीन हस्तचलित मशीन दी गई है, जिसका उपयोग कही पर भी होते दिखाई नहीं पड़ रहा है।