रायपुर। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में चोरों ने सुने मकान को अपना निशाना बनाया लिया। चोरों ने मकान में धावा बोलते हुए वहां रखे 10 हजार के जेवर पार कर दिए। मामला मौलीपारा का है, जहां रहने वाले विपिन बिहारी साहू पारिवारिक काम से अपने घरवालों के साथ बाहर गए थे, तभी अज्ञात चोरों ने घर को सुना पाकर मकान के अंदर प्रवेश किया और आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर पार कर अपने साथ ले गए। फिलहाल पुलिस ने प्राथी की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है।