रायपुर। राजधानी रायपुर के शैलेन्द्र नगर में एक सुने मकान में चोरी करने वाले फरार 3 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 1,65,000 रूपये, 522 ग्राम सोने के जेवरात और 3 किलो चांदी के जेवरात तथा बैंक खाते में चोरी की जमा रकम 1,00,000 रूपये जुमला कीमती लगभग 35,78,332 को जप्त किया गया।
जानकरी के अनुसार नरेन्द्र कुमार जैन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शैलेन्द्र नगर रायपुर में रहता है तथा रियल स्टेट का कार्य करता है। 14 नवंबर को शाम 04.00 बजे परिवार के सदस्यों के साथ घर में ताला लगाकर पिकनिक के लिये रायपुर से बाहर गया था लेकिन जब 16 नवंबर को रात में 02.00 बजे प्रार्थी जब घर वापस आया तो देखा की उसके घर का ताला टूटा हुआ था, कमरे अंदर रखें अलमारी से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम भी गायब थे था कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर का ताला तोड़कर घर अंदर प्रवेश कर अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में FIR दर्ज कराया था ।
पुलिस ने फरार आरोपियों को अलग- अलग राज्य से गिरफ्तार किया हैं। जिसमे आरोपी संजय चौहान उर्फ संजय कुम्हार को रायपुर से तथा आरोपी वृंदावन सोना उर्फ पिंटू एवं उदय बरिहा को ओडिसा से पकड़ा गया।