रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। मामला संतोषी नगर स्थित सुमित बाजार के पास की है, जहां आरोपी बादल साहु, उमेश साहु, विक्रांत, प्रकाश और उसके अन्य साथियों ने अभय कुमार तिवारी पर हत्या करने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। पीड़ित के भाई की शिकायत पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनके पतासाजी में जुट गई है।