CG News : राजधानी रायपुर के प्राइवेट से लेकर सरकारी स्कूलों में स्कूली शिक्षा विभाग के आदेशों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। विभाग ने सभी स्कूलों में शिकायत पेटी लगाने के लिए सख्त निर्देश जारी किया था, लेकिन विभाग के इस नियम का पालन ना ही सरकारी स्कूलों में हो रहा है और ना ही प्रायवेट स्कूलों में। वही विभाग के अधिकारी इस मामले में अब तक खामोश बैठे है।
छात्रों को हो रही दिक्कतों के चलते जारी किया गया था निर्देश
CG News : स्कूली शिक्षा विभाग ने छात्रों को हो रही समस्याओं की जानकारी के लिए सरकारी और प्राइवेट स्कूल के संचालकों को परिसर में शिकायत पेटी लगाने के आदेश जारी किया था, ताकि छात्र स्कूल में होने वाली दिक्कतों की जानकारी शिकायत पेटी के माध्यम से विभाग के अधिकारीयों तक पहुंचा सके। वही अब तक किसी भी स्कूल में शिकायत पेटी नहीं लगाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि छात्र स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल से शिकायत करने के लिए घबराते हैं, इसलिए शिकायत पेटी लगाने के निर्देश दिए गए थे। उन्होंने नियमों का पालन नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।