एयरपोर्ट पर फिर से ट्रैवल कर्मचारियों की गुंडागर्दी, दो कर्मचारी आपस में भिड़े, देखें वीडियो…

रायपुर : रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से एक बार फिर ट्रैवल कंपनियों के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. यहाँ आज सुबह दो अलग-अलग ट्रैवल कंपनियों के कर्मचारी सवारी के लिए आपस में भीड़ गए. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दे रायपुर एयरपोर्ट पर पर ट्रैवल कंपनियों के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी एयरपोर्ट के बाहर ट्रैवेल्स में काम करने वाली लड़कियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. उस वक्त लड़कियों ने एक टैक्सी ड्राइवर की जमकर पिटाई की थी. जिसके बाद यह मामला थाने तक पहुंचा था.
आज सुबह हुई घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टैक्सी कंपनियों के ड्राइवर और कर्मचारी एक दूसरे पर उनके कस्टमर को छीनने का आरोप लगाकर विवाद कर रहे है. सिर्फ यही नहीं कभी-कभी ये यात्रियों से भी भीड़ जाते है. इस तरह की बदतमीजी एयरपोर्ट पर आए दिन हो रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here