इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, गरज चमक के साथ वज्रपात और ओला गिरने की संभावना…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश के कई जिलों में काले बादल छाए हुए है, इसके साथ ही ठंडी हवाओं के साथ कल से ही हलकी बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग ने प्रदेश में यलो अलर्ट जारी किया है।
बता दे छत्तीसगढ़ के कबीरधाम, राजनांदगाँव, मुँगेली और बेमेतरा जिले के लिए अलर्ट जारी हुआ है। इन जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और ओला गिरने की संभावना जताई गई है।
साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को आगाह करते हुए यह भी बताया है कि – गरज चमक की आवाज हो तो घर से बाहर न निकले, ओला वृस्टि से फसलों को नुकसान होता है। इसे बचाने के लिए उचित व्यवस्था करने की बात कही है।
मुख्यमंत्री बघेल ने दिए थे निर्देश
सीएम बघेल ने सभी जिलों के कलेक्टरों को मौसम के बदलाव होने पर उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। सीएम ने ट्वीट कर कहा था कि – प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए कलेक्टरों को खरीदी केंद्रों में धान का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने को कहा है।
प्रदेश में इस समय समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है, धान को बारिश से बचने के लिए उपार्जन केन्द्रों में कैप कवर, ड्रेनेज सहित सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं। धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की सहूलियत का ध्यान रखा जाए । धान उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर बारिश से धान को सुरक्षित रखने की सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here