रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से चौका देने वाली खबर सामने आ रही है. जहा पैरा में अचानक आग लगने की खबर किसानों को मिली, जानकारी मिलते ही आग बुझाने के लिए सभी ग्रामीण जुट गए. उस दौरान दो अज्ञात लाश मिली, जिसे तुंरत पुलिस को सुचना दिया गया. सुचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लाश को पोस्टमार्डम के लिए रवाना कर दिया। यह मामला आत्महत्या नहीं हत्या का आकंक्षा लगाई जा है.
बताया जा रहा कि रायगढ़ जिले के जूट मिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेतनागर ग्राम गांव में अचानक पैरावट में आग लगने की सुचना ग्रामीणों को मिली, सुचना मिलते ही आग बुझाने के लिए सभी ग्रामीण जुट गये उसी दौरान आग के चिराग़ में दो अज्ञात लाश दिखी। जैसे – तैसे आग में काबू पाकर लाश को बहार निकाला गया. लाश को निकालने के बाद तुंरत पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्डम के लिए रवाना कर दिया गया. अब पोस्ट पोस्टमार्डम के बाद ही पता लगाया जा सकता है की यह आत्महत्या है या फिर हत्या है. फ़िलहाल पुलिस इस मामले के जांच में जुट गई है. इलाके में लाश मिलने से ग्रामीणों में हड़कप मच गया है.
हत्या कर फेंकी लाश
बताया जा रहा है कि देर रात एक गाड़ी में कुछ युवक आए और गांव के पैरा में महिला और बच्चे के शव डालकर आग लगा दिए जिसके बाद नजदीक के बाड़ी में सोये किसान ने गांव के लोगो को इसकी सूचना दी। जब तक गांव के पहुंचते तब तक पैरा धू-धू कर जलने लगा था लोगों ने आनन फानन में पाने से आग बुझाने की कोशिश को फिर फौरन स्थानिय पुलिस को इस बात सूचना दी है। गांव वालों की माने तो गांव से कोई भी व्यक्ति लापता नहीं है। ऐसा माना जा रहा कि यह शव बाहर के व्यक्ति का है।
घटना स्थल में मिले कार के टायर के निशान
घटना के बाद से ही पुलिस अपनी फोरेंसिक टीम के साथ जांच कर रही है। महिला और बच्चे कौन है इसकी पहचान अबतक नही हुई है। स्थानीय लोगो का कहना है कि कुछ लोग कार में आए और बॉडी जला कर चले गए । दोनों शरीर इस बुरी तरह से जल चुकी हैं कि उनकी पहचान नही हो पा रही है। घटना की जानकारी को लेकर रायगढ़ सीएसपी ने बताया कि यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। महिला और बच्चे की कहीं और हत्या कर यहां पर लाशों को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस तीन टीम बनाकर मामले की जांच कर रही है। सांथ ही पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।