रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध शराब की बिक्री कर रहा युवक को पुलिस ने धर दबोचा। मामल दर्ज कर आरोपी को सलखो के पीछे भेजा। यह मामला BSUP कॉलोनी काठाडीह है।
मिली जानकारी के मुताबिक एक युवक मसाला का देशी शराब बिक्री कर रहा था. मुखबिर के द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी मिली, जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने युवक को रंगे हाथ 32 पउवा देसी मदिरा ‘मसाला’ के साथ जब्त किया गया. आरोपी के खिलाफ धारा अप. क्र. 266/23 और 34(2) आब. एक्ट. की कार्यवाही कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।