रायपुर। छत्तीसगढ़ में 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। इसके लिए कांग्रेस कमेटी ने मतगणना को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए जिला संगठन द्वारा अभिकर्ताओं को ट्रेनिंग दिया जा रहा है। ट्रेनिंग के जरिए अभिकर्ताओं को मतगणना की बारीकियों को समझाया जा रहा है।
2 ट्रेनर दे रहे अभिकर्ताओं को ट्रेनिंग
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर कमर कस ली है। इसी कड़ी में अभिकर्ताओं को ट्रेनिंग देने के लिए जिला संगठन को निर्देशित किया गया था, जिसके बाद 2 ट्रेनरों की नियुक्ति कर प्रदेशभर के अभिकर्ताओं को ट्रेनिंग दिया जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर का कहना है कि मतगणना के समय जिन बारीकियों पर ध्यान दिया जाता है, ट्रेनिंग के माध्यम से उन सब चीजों को सिखाया जा रहा है।