रायपुर। कल यानि 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस था। इस अवसर पर देश भर में संविधान दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में भी जगह – जगह सभा और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही डॉक्टर आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया गया।
घड़ी चौक में किया गया सभा का आयोजन
राजधानी रायपुर के घड़ी चौक में आंबेडकर मंच और अधिवक्ताओं द्वारा संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान आंबेडकर प्रतिमा के सामने सभा लगाकर उन्हें नमन किया गया। साथ ही उनके आदर्शों पर चलने की सपथ भी ली गई। इसी कड़ी में अधिवक्ता और आंबेडकर मंच के लोगों ने संविधान की किताबें बांटी। साथ ही देश के संविधान के प्रति लोगों को जागरूक किया।