रायपुर के तेलीबांधा तालाब में मिली एम्स की नर्सिंग स्टाफ की लाश, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस…

रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव ) में रविवार की सुबह एक महिला की लाश मिली है। मरीन ड्राइव में सुबह मॉर्निंग वॉक में आए लोगों ने तालाब में तैरते हुए लाश देखी जिसकी जानकारी रायपुर के तेलीबांधा पुलिस को दी है जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके में पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तेलीबांधा तालाब में मृतक युवती का नाम दीक्षा चौहान बताया जा रहा है जो कि राजधानी रायपुर के एम्स में नर्सिंग स्टाफ के पद पर काम करती थी। जानकारी के अनुसार युवती देहरादून की रहने वाली थी और पिछले 3 सालों से रायपुर के एम्स अस्पताल में काम कर रही थी। इस पूरी घटना के बाद रायपुर की तेलीबांधा पुलिस जांच में जुट गई है।
यह हत्या है या आत्महत्या उन कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टिया मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। बता दे की 2 साल पहले भी रायपुर एम्स में एक नर्स ने खुदकुशी की थी। रायपुर एम्स की नर्स की आत्महत्या करने का यह दूसरा मामला सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here